Your story starts from here

हमारी संस्था से जुड़ने के लिए संपर्क करें

राजनन्दनी हेल्थकेयर एंड एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन

हमारी इस संस्था का उदेश्य हमारे क्षेत्र के यह बच्चे जो गरीबी रेखा के निचे और जिनको किसी कारणवश शिक्षा से बचित रखा जा रहा है या गरीबी के कारण उनके माता - पिता उनको अपनी शिक्षा नही दे पा रहे है । उनको निशुल्क शिक्षा प्रदान करना है।

इसके अंतर्गत बच्चों के लिए शिक्षण की सुविधा जैसे कि बच्चों के लिए कॉपी और कलम मिनी केन्द्र में बच्चों को पाने वाले जो शिक्षक नियुक्त होते है . उन्हें चयन प्रतियोगिता पास करनी होती है सफल होने के बाद ही उनके वार्ड में निःशुल्क शिक्षा मिनी केन्द्र द्वारा किया जाता है ।
डॉ. स्वामी कान्त यादव
एम.डी., संस्थापक, अध्यक्ष

ब्लड डोनेशन सेवा

एबी पॉजिटिव, एबी नेगेटिव। टाइप एबी, सार्वभौमिक प्लाज्मा दाता का रक्त प्लाज्मा की आवश्यकता वाले किसी भी रोगी को दिया जा सकता है।

स्वास्थ शिविर

शिविर में कुल 77 आंगनवाड़ी के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, किशोरी बालिकाओं व अन्य ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निः शुल्क

पैथोलॉजी सेवा

पैथोलॉजी का कार्य मानव रोग की पहचान और कारण कारकों पर नैदानिक ​​जानकारी प्रदान करना है।

होमियोपैथ सेवा

होम्योपैथी एक प्रकार की पूरक या वैकल्पिक चिकित्सा है जो अत्यधिक पतले पदार्थों के उपयोग पर आधारित है, जिसके बारे में चिकित्सकों का दावा है कि इससे शरीर अपने आप ठीक हो सकता है।

परियोजना - सक्षम सामुदायिक केंद्र

इस शिक्षा मिनी ब्रांच केंद्र में इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को सही शिक्षा प्रदान करना है ताकि बच्चे पढ़ – लिख कर अपना उज्जवल भविष्य बना सके। और देश की उन्नति। सहयोग कर सके। यह योजना भारत के प्रत्येक राज्यों के प्रत्येक जिलों के प्रत्येक पार्क मे ( नि शुल्क शिक्षा मिनी बाना मन्द चोला जा रहा है।

हम आपके लिए क्या करते हैं

हमारे यहाँ प्रसुती, स्त्री रोग, बॉझपन, पेट, लिवर, किडनी, मधुमेह, गठिया, बावासीर एवं गुप्त रोग का विश्वासनीय शर्तिया ईलाज किया जाता है एवं अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा सभी प्रकार के खुन जाँच, अल्ट्रासाउण्ड एवं ई.सी. जी. सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक उचित खर्च पर किया जाता है एवं हर रोज शुगर जाँच और प्रेग्रेनेन्सी टेस्ट बिल्कुल फ्री किया जाता है।

शिक्षा एवं परिसर

नए स्कूलों की स्थापना से लेकर मौजूदा स्कूलों के क्षमता निर्माण तक, एचडब्ल्यूएफ देश भर में शैक्षिक परिसरों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करता है और अपने नव स्थापित प्रशिक्षण और शैक्षिक मार्गदर्शन केंद्र (सीटीएजी) के माध्यम से उच्च अध्ययन और कैरियर मार्गदर्शन के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करता है।

स्वास्थ्य देखभाल

एचडब्ल्यूएफ स्वास्थ्य और पोषण परियोजनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को क्रियान्वित करता है, जो अत्यंत जरूरतमंद आबादी के लिए बुनियादी और पूरक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है। यह चिकित्सा देखभाल केंद्र और मोबाइल मेडिकल वैन स्थापित करता है और चलाता है, जिससे स्वास्थ्य सेवा दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचती है

सामुदायिक विकास

हमारी सामुदायिक विकास परियोजनाएं इस प्रकार से तैयार की गई हैं कि अधिकांश वंचित लोगों को उनकी बुनियादी जरूरतें, जैसे पानी और आवास, पूरी करने में मदद मिले और उन्हें आगे बढ़ने में सशक्त बनाया जा सके।

हमारी सेवाएँ

WhatsApp Image 2024-05-23 at 5.23.21 PM

गरीबो के लिए फ्री स्वास्थ्य कैम्प

ambu

फ्री एम्बुलेंस सेवा

WhatsApp Image 2024-05-23 at 5.23.27 PM

स्वास्थ्य कर्मी का सम्मान समारोह

गरीब बच्चो का फ्री स्वास्थ्य कैम्प

school-children-dressed-uniform-have-fun-play-schoolyard_8353-6640 (1)

गरीब बच्चों का फ्री शिक्षा

blood-donation-1655196434-lb

ब्लड डोनेशन कैम्प

एक परिचय

राजनन्दनी हेल्थकेयर एंड एजुकेशन सोसल वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक डॉ स्वामी कान्त यादव जिनका लक्ष्य हैं की हर व्यक्ति को अंतराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना। ये मानवता के लाभ के लिए शिक्षा, शोध और स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्टता हांसिल कर उसे कायम रखने के प्रति समर्पित है। डॉ स्वामी के द्वारा संचालित निःशुल्क चिकित्सा सेवा पिछले 10 वर्षों से हर महीने के 01 और 02 तारीख को गर्भवती महिलाओं का बिलकुल मुफ्त जाँच और मेडिसिन अपने निजी कोष से देते आ रहे हैं। जो लगभग 50,000 पचास हजार महिलाये लाभ ले चुकी हैं। विकास के अगले चरण में डॉ स्वामी की परिकल्पना हैं करोड़ो लोगो को फ्री स्वास्थ्य लाभ देना। इन्हे साल 2024 में राष्ट्र का गौरव सम्मान और मैजिक बुक ऑफ़ रिकार्ड्स से सम्मानित किया गया हैं।

हजारों लोगों का भरोसा

राजनन्दनी हेल्थकेयर एंड एजुकेशन सोसल वेलफेयर फाउंडेशन

राजनन्दनी हेल्थकेयर एंड एजुकेशन सोसल वेलफेयर फाउंडेशन सदस्य

हमारी वीडियो गैलरी

हमारे ग्राहक हमारे बारे में क्या कहते हैं